जदयू नेत्री ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री के प्रति की आभार व्यक्त

Share

पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी रही जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पर पत्रकारों को छह हजार रूपये की जगह 15 हजार रूपये किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले पर जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने उनका आभार व्यक्त किया। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में आश्रित पति या पत्नी को जीवनपर्यंत तीन हजार रूपये की जगह दस हजार रूपये पेंशन की राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।

जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों का समान रूप से ख्याल रख रहे हैं।जिसका प्रतिफल है सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने के बाद बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में इजाफा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सामाजिक विकास में पत्रकार सकारात्मक भूमिका का निर्माण करते हैं। सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से जीवन विज्ञापन करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निर्णय ऐतिहासिक है।