विधानसभा कमेटी ने आदमपुर में सीवरेज, पानी निकासी व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Share

विधानसभा कमेटी ने आदमपुर में सीवरेज, पानी निकासी व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

विधानसभा उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने किया आदमपुर का निरीक्षण महिलाओं ने अधिकारियों को सुनाई खरी खोटीहिसार, 18 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा की पब्ल्कि हेल्थ, इरीगेशन, बिजली एवं पीडब्ल्यूडी संबंधी मामलों की सरकार की ओर से गठित कमेटी ने कमेटी के चेयरमैन एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा और सदस्यों ने पब्लिक हेल्थ विभाग के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। कमेटी चेयरमैन व सदस्य शुक्रवार सुबह आदमपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह पहुंचें और अधिकारियों की बैठक ली। बाद में कमेटी ने आदमपुर में चल रहे पब्लिक हेल्थ विभाग के विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्र के नागरिक, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने सीवरेज व सडक की समस्याओं से अवगत कराया व तुरंत हल करने की मांग की। इनका कहना था कि वे पिछले काफी लंबे समय से सीवरेज एवं गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। नलों में भी गंदा पानी आ रहा है तथा गलियां सीवरेज के पानी से भरी पड़ी हैं, सिवरेज का पानी उनके घरों में भी भर गया है जिसके चलते उनका रहना, खाना व पीना बिल्कुल मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई व कहा कि वह 10 मिनट यहां रहकर देखें उनको पता लग जाएगा कि वे किस तरह नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। आदमपुर जन सेवा समिति, मानव कल्याण सेवा ट्रस्ट, भगत सिंह युवा क्लब तथा जिला पार्षद वीर सिंह राहड एवं अन्य समाजसेवियों ने भी अपने क्षेत्र तथा शहर की समस्याएं रखी। उन्होंने बताया कि कॉलोनी की सड़क टूटी पड़ी है, सीवरेज व बरसात का पानी ओवरफ्लो हो जाता है तथा घरों में घुस जाता है। शहर में जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी है एवं गड्ढे बने हुए हैं जिसके चलते पैदल चलना भी दूश्वार हो रहा है तथा दुर्घटनाएं हो रही है। इन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही करने तथा घटिया सामग्री लगाने की जांच भी करवाने की मांग की तथा जल्दी-जल्दी समस्या का समाधान करने की मांग की ताकि परेशानी व नुकसान से बचा जा सके। बाद में कमेटी ने आदमपुर क्रांति चौक, जवाहर नगर, कॉलेज रोड तथा सदलपुर का दौरा किया तथा मौके पर निर्माण सामग्री का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा तथा उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश, फतेहाबाद के विधायक बलवान दौलतपुरिया, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, अन्य विधायक तथा विभागों के अधिकारी तहसीलदार रामनिवास भादू, मुख्य कार्यकारी अभियंता कंचन शर्मा, एसडीओ रामकिशन, सरपंच कुलदीप डेलू, नत्थू राम, राजेंद्र सारंगपुरिया, जगदीश भादू, विनोद नामदेव, मुनीष ऐलावादी, भूपेंद्र कासनिया, कृष्ण गर्ग, पवन जैन, जीत भदरेचा, हीरालाल, पवन बंसल, सुंदर डेलू, राज कपूर, उग्रसेन ऐचरा, जितेंद्र भादू व पुरुषोत्तम राणा सहित अनेक क्षेत्रवासी मोजूद रहे।