बेसहारा बुजुर्ग महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया, लौटाई मुस्कान

Share

जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई को चन्द्र सिंह वर्मा ने लखनऊ से अपनी माता श्रीमती लक्ष्मी देवी के थाना श्यामपुर हरिद्वार के चण्डीघाट क्षेत्र में कांवडियों की भीड में खो जाने व भूखी प्यासी भटकने की बात कहते हुए उन्हें सुरक्षित खोज लेने की गुहार लगायी। उन्होंने बताया कि फोन पर उनकी माता जी से उनकी बात हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस नें चौकी चण्डीघाट क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया।

चौकी चण्डीघाट क्षेत्र में ड्यूटीरत उप निरीक्षक अंजना चौहान के नेतृत्व में चण्डीघाट बैरियर पर नियुक्त ड्यूटी कर्मियों व विशेष पुलिस अधिकारियों के प्रयासों व सर्विलांस की मदद से बुजुर्ग महिला चण्डीघाट पुल के नीचे लाचार अवस्था में पेड़ के नीचे बैठी मिली। पुलिस ने महिला के बेटे चन्द्र सिंह वर्मा को थाना श्यामपुर पर बुलाया तथा बुजुर्ग महिला श्रीमती लक्ष्मी देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी स्व. प्रताप बहादुर वर्मा निवासी ग्राम सिरोली कलां पो. नन्दवल बहराईच उ.प्र. को सकुशल सुपुर्द कर दिया। मां के मिलने पर चन्द्र सिंह ने पुलिस का आभार व्यक्त कियाा।