सतीश बनकर मांग रहा था भीख, जांच में निकला सलीम, गिरफ्तार
हरिद्वार, 17 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में चलाए जा रहे आपरेशन कालनेमि के तहत झबरेड़ा थाना पुलिस ने पहचान बदलकर भीख मांग रहे एक कालनेमि को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी इकबालपुर के उप निरीक्षक नितिन बिष्ट को ग्राम सुनहेटी आलापुरवासियों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव में घूम रहा है। आसपास के गांव में भिक्षा मांग रहा है और अपना नाम सतीश बता रहा है, जो संदिग्ध लग रहा है।
सूचना पर पुलिस ने सतीश को चौकी इकबालपुर लाकर पूछताछ की गई तो आरोपित ने पूछताछ में अपना वास्तविक नाम सलीम पुत्र हनीफ निवासी रायसी लक्सर हाल निवासी कस्बा थाना झबरेड़ा, जनपद हरिद्बार बताया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
—————