गुरुग्राम: चाय चौपाल में तबले, बांसुरी व सितार से निकली स्वर लहरियों ने मन मोहा

Share

गुरुग्राम, 20 जुलाई । चाय चौपाल में तबले, बांसुरी व सितार से निकली स्वर लहरियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से मानसून मेलोडीज कार्यक्रम में कलाकारों ने दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से आनंदित किया।
कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए गठित कलाग्राम संस्था द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या चाय चौपाल मानसून मेलोडीज का यहां भव्य आयोजन किया गया। चिन्मया गुरुधाम में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल दर्शकों ने शास्त्रीय संगीत की स्वर-लहरियों और वाद्य संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। संगीतमय संध्या में प्रसिद्ध तबला वादक अनूप बैनर्जी ने अपने अद्वितीय तालों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रवर टंडन की बांसुरी से निकलीं मधुर धुनों ने मानसून के मौसम को और भी सुरमयी बना दिया। इस दौरान कार्यक्रम में शुभ्रोदीप पाठक ने सितार वादन की मधुर तानों के माध्यम से अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीनों कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सांगीतिक सौंदर्य का एक अद्वितीय अनुभव प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रीति मिश्रा और रूपाली गांगुली के प्रभावशाली मंच संचालन ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा। कलाग्राम सोसाइटी की निदेशक शिखा गुप्ता ने कहा कि संस्था का उद्देश्य संगीत और कला के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाकर और कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली मंच प्रदान करना है। इस आयोजन के माध्यम से संस्था ने एक बार फिर अपने इस उद्देश्य को सार्थक सिद्ध किया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में कला प्रेमियों की उपस्थिति इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि गुरुग्राम सांस्कृतिक गतिविधियों का सशक्त केंद्र बनता जा रहा है।