गुरुग्राम, 25 जुलाई । बिजनेस वीजा पर भारत आया अफ्रीकन गुरुग्राम में अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया है। उसे गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जा से 15.22 ग्राम एमडीएमए, 15.34 ग्राम कोकीन व 3120 रुपए बरामद किए गए हैं।
गुरुग्राम की अपराध शाखा पुलिस सिकंदरपुर ने एक विदेशी नागरिक को डीएलएफ फेज-3 से काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए। उसके पास से 15.22 ग्राम एमडीएमए, 15.34 ग्राम कोकीन व 3120 रुपए मिले। आरोपी की पहचान फडीगा निवासी डकर सेनेगल अफ्र्रीका के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी मार्च-2024 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था। उसका वीजा दिसंबर-2025 तक वैध है। आरोपी डीएलएफ फेज-3 में रह रहा था। उसके पास से बरामद हुए मादक पदार्थ वह दिल्ली से एक अन्य विदेशी मूल के व्यक्ति से खरीदकर लाया था। मुनाफा कमाने के लिए गुरुग्राम में बेचने वाला था। गुरुग्राम पुलिस ने बेचने से पहले ही काबू कर लिया।