ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करे सरकार : महासभा

Share

इस अवसर पर महासभा के संरक्षक पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता की अध्यक्षता में प्रदेश कुशवाहा महासभा के कोर कमेटी की बैठक की गई। बैठक में कई निर्णय लिया गया। इसमें राज्य झारखंड सरकार से पिछड़ा वर्ग के लिए अलग मंत्रालय का गठन करने, ओबीसी के आरक्षण को 14 से बढ़कर 27 प्रतिशत करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देना शामिल है।
कार्यक्रम में सभा प्रदेश अध्यक्ष हकीम महतो ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से कुशवाहा समाज के किसी व्यक्ति को सरकार में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नरेश वर्मा को पिछड़ा वर्ग का सदस्य बनाकर हमें सम्मानित किया है। इसके लिए उन्होंने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में महामंत्री सत्यदेव वर्मा, कमेटी के सदस्य रवींद्र वर्मा, बटेश्वर मेहता सहित काफी संख्या में महासभा के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।