2025-26 की तैयारियों का आगाज़ कर दिया है। इस दिशा में प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा
रहा है, ताकि आगामी सत्र सुचारु व समयबद्ध रूप से प्रारंभ हो सके। बुधवार को उपायुक्त एवं शुगर मिल के चैयरमैन सुशील सारवान
ने मिल परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों
को मरम्मत व रखरखाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया
कि सभी कार्य पारदर्शिता, निष्ठा और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों। उन्होंने
कहा कि मशीनों के स्पेयर पार्ट्स की खरीद से लेकर प्रत्येक मरम्मत कार्य में गुणवत्ता
और समयबद्धता आवश्यक है। सारवान ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त
नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होंने अधिकारियों
को लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा तथा लेखा रिकॉर्ड की भी की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अंकिता वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
जितेन्द्र शर्मा, मुख्य अभियंता अनिल चौहान, अधीक्षक अनिल शर्मा, शुगर सैल प्रबंधक
घनीराम शर्मा, अनिल वर्मा तथा सहायक रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित
रहे।