मौके पर अधिकारी रागिब हाशिमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।शपथ के बाद बाद मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पार्षद शिल्पा भारती,मो.सलमान,इरशाद सिद्दीकी,तन्नू प्रिया,गणेश गुप्ता,मो.इस्लाम,मनोज कुमार सिंह,हेमंत कुमार रजक,पिंकी देवी,काजल गुप्ता आदि ने उन्हें बधाई दी।
मौके पर शपथ के बाद पार्षद चुन्नी खातून ने बताया कि वह दूसरी बार नगर परिषद में वार्ड संख्या 15 से पार्षद निर्वाचित हुई है।वार्ड की जनता ने जो प्यार उस पर जताया है,वह उस पर खड़े उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी और वार्ड की साफ सफाई के साथ विकास कार्यों को सबों के साथ मिलकर अमलीजामा पहनाने का काम करेगी।चुन्नी खातून वार्ड उपचुनाव में 254 मतों के अंतराल से जीत दर्ज की थी।