अशोकनगर: लापरवाही बरतने पर पहले लोकसेवा केन्द्र संचालक पर 50 हजार जुर्माना, ऑपरेटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Share

कलेक्टर आदित्य सिंह ने लोक सेवा केन्द्र संचालक ईसागढ शिवकुमार रघुवंशी के विरूद्ध कार्य में लापरवाही पर बरतने पर रूपये 50 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। ग्वालियर संभाग एवं कलेक्टर द्वारा 08 जुलाई को लोक सेवा केन्द्र ईसागढ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनेकों कमियां पाई गई। कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी ईसागढ को विस्तृत निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया था। केन्द्र संचालक का जवा संतोषजनक नहीं पाये जाने पर 50 हजार रुपये दंड की राशि शासन द्वारा निर्धारित मद में 03 दिवस में जमा करने करने के निर्देश दिए है।

वहीं तत्पश्चात लोक सेवा केन्द्र कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर दीपक परिहार द्वारा आवेदकों, हितग्राहियों से नियत शुल्क के अतिरिक्त अन्य धनराशि की मांग की जाती थी। आवेदक गजेन्द्र लोधी पुत्र दशरथसिंह लोधी निवासी गहोरा द्वारा भी अपने कथन में लेख कराया गया कि ऑपरेटर दीपक परिहार को तीन सौ रुपये दिये गये थे, जिसकी कोई वैध पावती, रसीद प्रदान नहीं की गई थी तथा लोक सेवा केन्द्र ईसागढ में दस्?तावेजों के रखरखाब, संधारण सहीं ढंग से न होना एवं हेराफेरी संबंधी अनेकों अनियमिततायें, कमियां पाई गई थी। इस प्रकार लोक सेवा केन्द्र ईसागढ में कार्यरत दीपक परिहार कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर एफआईआर दर्ज की गई है।