पीड़ितों में शालिग्राम मंडल की पत्नी सुनीता देवी, होरिल मंडल का पुत्र बबलू मंडल, चमरू मंडल का पुत्र चलितर मंडल एवं चरित्र मंडल का पुत्र दिलीप मंडल शामिल हैं। पीड़ितों के अनुसार खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से आग पकड़ लिखा और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों परिवारों का सब कुछ जल चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने रुपौली एवं धमदाहा दमकल विभाग को जानकारी दी। दोनों जगहों से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझा दी थी। देर से पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों पर ईंट, पत्थर और लाठी से हमला कर दिया।
हमले में रुपौली से आया दमकल वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया — शीशे टूट गए, लाइट और मडगार्ड भी तोड़ दिए गए। अग्निशमन कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
दमकल चालक राजेश रंजन ने इस मामले को लेकर भवानीपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। धमदाहा अनुमंडल अग्निशमन प्रभारी उमाशंकर तिवारी ने भी थाना पहुंचकर जांच की।
भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दमकल कर्मियों पर हमले के आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।