जबलपुरः निरीक्षण में बंद मिले खाद-बीज विक्रय प्रतिष्ठान को किया सील

Share

कृषि उप संचालक डॉ एस के निगम ने बताया कि क्षेत्र के किसानों से भी इस प्रतिष्ठान के लगातार बंद रहने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के लिये पहुँचे उर्वरक निरीक्षक सिहोरा जयपाल सिंह राठौर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल एवं सहायक संचालक रवि आम्रवंशी ने भी इस प्रतिष्ठान को बंद पाया। कृषि अधिकारियों ने मौके से ही प्रतिष्ठान को खुलवाने प्रोपराइटर आदर्श चतुर्वेदी से मोबाइल फोन पर संपर्क किया, लेकिन वे वहाँ नहीं पहुंचे। कृषि अधिकारियों द्वारा दोबारा संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

कृषि उप संचालक ने बताया कि इस तरह की स्थिति पूर्व में भी निर्मित हुई है, जिससे कभी भी इस प्रतिष्ठान का निरीक्षण नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सहयोग नहीं करने की स्थिति में पंचनामा बनाकर हनुमंत फर्टिलाइजर के प्रतिष्ठान को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर को मोबाइल फोन से संपर्क कर उर्वरक निरीक्षक एवं जिला स्तरीय कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में ही सील खुलवाकर प्रतिष्ठान का निरीक्षण कराने तथा इसके बाद ही किसानों को कृषि सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिये गये हैं।