फरीदाबाद : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Share

फरीदाबाद : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 3 जुलाई (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने दो आरोपियों को शास्त्री नगर, पानीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सेक्टर-11डी, निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसको ठगों द्वारा एक ‘वर्मा बुक डिस्कशंस’ के ग्रुप में जोड़ा गया। जहां पर क्यूआईबी और आईपीओ के माध्यम से लाभ कमाने बारे प्रशिक्षण दिया जाता था, 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद क्यूआईबी ट्रैडिग के लिए पंजीकरण के लिए कहा गया। जिसके बाद उसने ठगों द्वारा दी गई अमंशा कैपिटल वेबसाइट पर 50 हजार रूपये देकर खाता खुलवाया। जहां रोज़ाना सुबह से शाम तक भारतीय मार्केट, यूएसए मार्केट में क्यूआईबी ट्रैडिंग करवाई जाती थी। जिसके बाद ठगों द्वारा उसे आईपीओ में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया, जिसके लिए उसने कुल 29 लाख नौ हजार 269 रू का निवेश किया। 11 जून को जब उसके ट्रैडिंग अकाउंट में 80 लाख रुपए दिख रहे थे, तब उसने 31 लाख रुपए निकालने का अनुरोध किया। जब उसने पैसे निकालने के लिए अकाउंट मैनेजर को मैसेज किया तो उसके किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया गया। तब उसे पता चला कि यह एक साइबर फ्रॉड था। उसकी शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकीम (25) निवासी गांव बसेडा शामली उ.प्र. व रजत राजपाल (31) निवासी शांति नगर, पानीपत को शास्त्री नगर, पानीपत से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मुकीम की मेल आईडी तथा रजत का फोन नम्बर उस खाता में प्रयोग हुआ है जिस खाते में ठगी के पैसे गये है। रजत की पानीपत में पेंट की दुकान है, वहीं मुकीम की बेसडा गांव में खुद की मेडिकल लैब है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।