डिम्पल देवभूमि की बेटी, अपमान असहनीय : महेंद्र भट्ट

Share

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बेशक मुस्लिम वोटों के लालच में अखिलेश यादव को डिम्पल के लिए इस्तेमाल अपशब्दों से कोई फर्क नहीं पड़ता हो, लेकिन उत्तराखंड की जनता इसे कतई सहन नहीं करेगी। उन्होंने आरोपित मौलाना को तत्काल अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की।

उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल एक न्यूज चैनल डिबेट का हवाला देते यह बात कही, जिसमें ऑल इंडिया इमाम एसोशिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी, संसद परिसर स्थित मस्जिद में बैठक के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव की वेशभूषा को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह अश्लील शब्दों का प्रयोग उनके ओर से महिला सांसद की ड्रेस को लेकर किया गया वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। इस तरह की बातें सांसद ही नहीं आम महिला के लिए भी किया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन अफसोस मुस्लिम वोटर नाराज न हो जाए, कोई सपा कार्यकर्ता इसका खुलकर विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। सबसे दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है इस पूरे मसले पर सपा सुप्रीमो और उनके पति अखिलेश यादव का चुप्पी साधे रहना। हैरानी है इसके बाद भी वे कैसे महिला सुरक्षा के बड़े बड़े दावे कर देते हैं। क्योंकि जो अपने परिवार और राजनैतिक परिवार की मातृ शक्ति के अपमान का विरोध नहीं कर सकते वे किस मुंह से महिला हितों की बात करेंगे।

उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे विपक्ष को महिला सम्मान की चिंता न हो, चाहे उनके परिजनों को वोट बैंक अधिक प्यारा हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और देवभूमिवासियों के लिए मातृ शक्ति का मान सम्मान सर्वोच्च है। बेशक हमारे वैचारिक मतभेद सपा, अखिलेश और डिम्पल से हैं, लेकिन महिला और देवभूमि की बेटी के नाते राज्य का सवा करोड़ जनमानस आरोपी मौलाना को माफ नहीं करने वाला है। उन्हें तत्काल मातृ शक्ति के अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।