दिल्ली सरकार का ‘इंडस्ट्रियल आइडियाथॉन 2025’ का ऐलान, छात्र 4 अगस्त तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Share

यह आइडियाथॉन दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीएसआईआईडीसी) की ओर से उद्योग विभाग के साथ मिलकर किया जा रहा है। कार्यक्रम नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) के सहयोग से होगा। मंत्री सिरसा ने कहा कि यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि छात्रों को नीति निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने की एक गंभीर कोशिश है। उनका मानना है कि युवाओं में वो क्षमता और सोच है जो दिल्ली के उद्योगों को नई दिशा दे सकती है।

आइडियाथॉन दो चरणों में होगा। पहले राउंड का आयोजन 13-14 अगस्त को एनएसयूटी में होगा, जहां चयनित टीमें 8 घंटे के अंदर अपनी सोच और आइडिया पर काम करके जजों के सामने पेश करेंगी। इसके बाद फाइनल राउंड 18 से 20 अगस्त के बीच होगा, जिसमें टॉप टीमें भाग लेंगी और इनाम जीतेंगी। इसमें 2 से 4 छात्रों की टीम हिस्सा ले सकती है और हर टीम में कम से कम एक महिला प्रतिभागी होना जरूरी है।

प्रतियोगिता चार मुख्य विषयों पर फोकस करेगी। पहला, दिल्ली के औद्योगिक क्लस्टर्स में लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन की समस्याएं। दूसरा, स्टार्टअप्स और उद्यमियों के लिए टेक्नोलॉजी की मदद से ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ को बढ़ाना; तीसरा, इंडस्ट्री को मॉडर्न बनाने के लिए फ्रंटियर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल; और चौथा, एमएसएमई सेक्टर के लिए व्यवहारिक समाधान।

मंत्री सिरसा ने कहा कि सरकार युवाओं को सिर्फ आइडिया देने के लिए नहीं, बल्कि नीति और प्रक्रिया में भागीदार बनाने के लिए काम कर रही है। यह आइडियाथॉन सरकार और छात्रों के बीच एक ऐसा पुल बनेगा जिससे न केवल इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दिल्ली को इनोवेशन की राजधानी बनाने की दिशा में भी मदद मिलेगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र मिलेंगे और विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 30 से ज्यादा संस्थानों की 120 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी।

————–