दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात बदमाश संदीप पुलिस मुठभेड़ में घायल
गाजियाबाद,20जुलाई(हि.स.)। थाना मोदीनगर पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय कुख्यात लुटेरा संदीप शनिवार की रात में मोदीनगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली व एनसीआर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ़ 32 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 01 चैन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद बरामद हुई है।
एसीपी ज्ञानेंद्र सिंह राय ने बताया कि मोदीनगर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार की रात में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बुदाना की ओर की तरफ आने वाले रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर दाहिने पड़े खाली मैदान की तरफ की तरफ भागने लगे । तभी पुलिस ने पीछा करने पर पुलिस से बचकर भागने की जल्दी व हडबडाहट मे मोटरसाइकिल फिसलकर रोड पर गिर गई। उन दोनो व्यक्तियो ने स्वयं को घिरा हुआ देखकर पुलिस में एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी । जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया । तथा दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। घायल बदमाश संदीप निवासी सीमापुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने भागे हुए अपने साथी का नाम श्री राम निवासी मंडोली दिल्ली बताया। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है ।
घायल बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर 3जुलाई को करीब 3 दिन बजे मोदीनगर स्टील फैक्ट्री का गेटसे ई रिक्शा सवार एक महिला के गले से एक चैन लूट की घटना की थी।
—————