सफाई कर्मचारियों की गांव में उपस्थिति अनिवार्य करने की तैयारी — ओमप्रकाश
लखनऊ, 05 जुलाई(हि.स.)। उप्र के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की गांव में उपस्थिति अनिवार्य करने की तैयारी हो रही है। जो सफाई कर्मचारी गांव तक नहीं जा रहे हैं, उन्हें गांव तक लेकर जाएगें। बहुत सारे अधिकारी भी गांव में ड्यूटी करने नहीं जा रहे है। जो कर्मचारी अधिकारी गांव तक नहीं जाएगें, उनके विरूद्ध कार्यवाही करेगें।
ओमप्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव और आरक्षण पर कहा कि नयी पंचायतों के गठन में कुछ गांवों में दिक्कत आ रही है। कुछ गांव नगर क्षेत्र में चले गये हैं। उन्हें ठीक किया जा रहा है। पंचायत चुनाव वर्ष 2026 में हो रहा है। उसके बाद जातीय जनगणना का विषय 2027 का है। पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री से मिलकर आरक्षण के विषय को उठाया गया है।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से पंचायती राज विभाग में जो योजनाएं संचालित हैं, उन्हें जमीन तक उतारने के लिए समीक्षा की गयी है। प्रमुख सचिव एवं निदेशक के माध्यम से तमाम बिन्दुओं पर वार्ता हुई है। योजनाओं से जुड़े 70 प्रतिशत कार्यो को नीचले स्तर पर डीपीआरओ और अन्य अधिकारी के प्रयास से कराया गया है। इधर बीच सत्र में योजनाओं से जुड़े कार्यो में प्रगति ज्यादा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायती राज विभाग की ओर से गांव में चौपाल लगाकर महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच को जमीन तक उतारने के लिए हम लोग कटीबद्ध है। गांव गांव तक हर एक काम को पूरा करायेगें।