मुख्यमंत्री के सवारी में शामिल रहने की जानकारी आने के बाद पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। इसके लिए रविवार को कलेक्टर-एसपी ने सवारी मार्ग और रामघाट पर व्यवस्था का निरीक्षण किया। सोमवार अपरांह में कोटी तीर्थ के समीप बाबा महाकाल के चंद्रमौलेश्वर मुखारविंद का पूजन-आरती होने के बाद भगवान को रजत पालकी में विराजीत किया जाएगा। पालकी यहां से मुख्य द्वार पर लाई जाएगी,जहां सशस्त्र पुलिस बल सलामी देगा। पश्चात बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
इस दौरान सवारी मंदिर से कोट मौहल्ला चौराहा,गुदरी,बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां भगवान का मां शिप्रा के जल से पूजन अभिषेक होगा। मंदिर की ओर से मां शिप्रा का पूजन होगा। पश्चात पालकी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। पालकी रामघाट से रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर,ढाबा रोड़, टंकी चौक, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होकर पुन: मंदिर पहुंचेगी।