सोनीपत: बीपीएल कार्डधारकों ने तेल की कीमत बढ़ने पर निकाला कैडल मार्च

Share

सोनीपत: बीपीएल कार्डधारकों ने तेल की कीमत बढ़ने पर निकाला कैडल मार्च

-इनेलो सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार की खोलेगी पोल

सोनीपत, 3 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में बिजली के बिलों में की

गई भारी बढ़ोतरी और बीपीएल कार्डधारकों को मिलने वाले रियायती सरसों तेल के दाम में

ढाई गुना वृद्धि को लेकर जन आक्रोश तेज हो गया है। इसी क्रम में इनेलो जिलाध्यक्ष कुणाल

गहलावत ने गुरुवार को सरकार पर तीखा प्रहार किया। दूसरी ओर लोगों ने दिन में केंडल

मार्च निकाला।

उन्होंने

आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी फैसले लेकर आमजन, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग

को परेशान कर रही है। गहलावत ने कहा कि पहले से ही चार गुना बढ़े बिजली बिलों से जनता

त्रस्त थी, अब बीपीएल परिवारों को मिलने वाले दो लीटर सरसों तेल का मूल्य 40 रुपये

से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है, जिससे करीब 46 लाख परिवार प्रभावित होंगे। सरकार

सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन सत्ता मिलते ही वादों को भुला

देती है।

महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, जबकि नेता और मंत्री जनता के टैक्स से मुफ्त

की सुविधाएं भोग रहे हैं। इनेलो कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे

और जनता को सरकार का असली चेहरा दिखाएंगे। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विकास मलिक,

किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भैयराज दहिया समेत कई नेता मौजूद रहे।

वहीं,

जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने दिन में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया और कहा कि बिजली

के बिलों की बढ़ोतरी गरीबों के लिए जीने की लड़ाई बन गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि

यदि सरकार ने बढ़े हुए बिल वापस नहीं लिए तो आंदोलन तेज किया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या

में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर टिंकू प्रदीप सतीश रणदीप राजेश कुलदीप सरस्वती कलावती

पूनम बबीता कविता राजेश कुलदीप योगेश संदीप जगविंदर जसवीर रोहतास आदि उपस्थित रहे

—————