महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में जारी पंचायत चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रचंड जीत का भरोसा दिलाया। वहीं इस संबंध में प्रदेश संगठन की चुनावी तैयारियों और रणनीति की चर्चा की। इसके अतिरिक्त पार्टी के वर्तमान और आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश में जारी सांगठनिक गतिविधियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया।
—–