वाराणसीः गृहकर, जलकर, सीवर कर में छूट का लाभ सिर्फ दस दिनों तक

Share

वाराणसी,21 जुलाई । वाराणसी नगर निगम द्वारा गृहकर, जलकर, सीवर कर जमा करने पर दी जा रही छूट की अवधि 31 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही है। कर में छूट की अवधि मात्र 10 दिन बचा है।

महापौर अशोक तिवारी ने इस छूट की घोषणा .28 मई से 31 जुलाई तक के लिए की थी। अभी तक 57 दिनों में कुल 74480 भवन स्वामियों ने कर जमाकर दिए जा रहे छूट का लाभ उठाया। नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार अभी तक 40.16 करोड़ रूपये की धनराशि भवन स्वामियों ने जमा की है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 66378 भवन स्वामियों ने रु0 26.16 करोड़ जमा किया था। क्यूआर कोड एवं यू पी आई के माध्यम से दी जा रही सुविधा का लाभ भी भवन स्वामियों ने लिया है। इसमें 20074 भवन स्वामियों ने रु0 12.70 करोड़ आनलाईन अपने भवनों का कर जमा किया है। जो अभी तक का रिकार्ड है। पिछले वर्ष 9004 भवन स्वामियों ने मात्र रु0 385 करोड़ आनलाईन कर जमा किया था। नगर निगम के काउन्टर पर गृहकर, जलकर, सीवर कर जमा करने पर वर्तमान कर पर 10 प्रतिशत की छूट, क्यू0आर0 कोड या यू0पी0आई0 के माध्यम से जमा करने पर वर्तमान कर पर 12 प्रतिशत की छूट तथा पिछले कई वर्ष के बकायेदारों को एकमुश्त जमा करने पर वर्तमान कर पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा है कि जिन भवन स्वामियों ने अभी तक अपने भवन का गृहकर जमा नही किया है। वे शीघ्र अपने भवन का कर जमा कर दी जा रही इस छूट का लाभ प्राप्त करें।