उल्लेखनीय है कि, जिले के गली मोहल्लो से लेकर शहर के मुख्य मार्ग तक लंबे समय से झुंड के झुंड आवारा मवेशियों से लोग परेशान हैं। कई स्थानों में इनके कारण दूर्घटनाए भी घटित हुई हैं। यातायात तो कई बार इनके ढीठपन के कारण बाधित होता हैं। क्योंकि लाख हार्न बजाने के बाद भी ये पशु सड़क से हटते ही नहीं। झुंड में सड़को पर बैठना अब आम बात हो गई है।
शाम या रात को इनका सड़को पर बैठना और किसी भी हाल में न हटना लोगों के लिए ज्यादा कठिनाई उत्पन्न करता है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर तो गौवंश मालिकों पर अपराध भी दर्ज हो चुका हैं। हालांकि बलरामपुर पुलिस अभी तक इस मामले में लोगों को समझा बुझाकर ही काम ले रही है लेकिन पशु मालिकों पर इसका कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। आज पुलिस कप्तान बेंकर ने पुनः गौ मालिको से यह अपील करते हुए कहा है कि, यदि गौमालिकों द्वारा अनुपालन नही किया जाता है तो उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई होगी।