बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा हेतु बजरग दल कार्यकर्ता रवाना

Share

विहिप के सह मंत्री मनोज सोनी ने बताया कि बाबा बुढ़ा अमरनाथ की यात्रा एक महत्वपूर्ण यात्रा है। इस स्थान पर हिंदू सिख समाज को मिलाकर मात्र एक प्रतिशत रह गए हिंदू समाज के साहस के लिए बजरंग दल प्रतिवर्ष यह यात्रा करता है। वहां रहने वाला हिंदू समाज भी पूरे देश भर से आने वाले कार्यकर्ताओं का दिल खुलकर स्वागत करते हैं। इस मौके पर बजरंग दल संयोजक चंद्रप्रताप धाकरे एवं सम्पर्क प्रमुख राम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।