विकास प्राधिकरण में ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता पर हुआ प्रशिक्षण

Share

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अश्वनी पाण्डेय ने कहा कि ई0सी0बी0सी0 को भवन उपविधियों में शामिल कर दिया गया है, इसलिये अयोध्या विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत बनने वाले भवनों में ई0सी0बी0सी0 लागू करने से सम्बन्धित प्रक्रियाओं, डिजायन दृष्टिकेाण एवं ऊर्जा बचत को लागू किया जाय, जिससे कि ई0सी0बी0सी0 से उत्तर प्रदेश बिल्डिंग कोड को अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा लागू किया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम ई0सी0एस0बी0सी0 सेल उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) एवं उत्तर प्रदेश सतत् विकास एजेन्सी यूपीएसवीए द्वारा आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सचिव, अयोध्या विकास प्राधिकरण, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा के अलावा अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, अभियन्ताओं, वास्तुविद एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।