बाइक पर आए हमलावरों ने पेचकस घोंपकर की युवक की हत्या

Share

पुलिस ने बताया कि फागी के भोजपुरा निवासी दीनदयाल बैरवा (26) की हत्या हुई, जो 26 जुलाई को अस्पताल जाने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। 27 जुलाई की शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी ने ससुराल में फोन किया। फोन कर बताया कि दीनदयाल बैरवा 26 जुलाई की सुबह घर से निकला दूसरे दिन भी घर नहीं आया है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इसके बाद 28 जुलाई की सुबह परिजन दीनदयाल की गुमशुदगी दर्ज कराने मालपुरा गेट थाने पहुंचे। पुलिसकर्मियों को दीनदयाल की फोटो देकर गुमशुदगी रिपोर्ट दी। पुलिस की ओर से परिजनों को दीनदयाल की फोटो दिखाई गई। फोटो पहचाने पर पुलिस ने मालपुरा गेट स्थित बस स्टेंड के पास उसकी लाश मिलने के बारे में बताया। पुलिस को हत्या के बाद दीनदयाल की बीच रोड पर लाश पड़ी मिली थी। पुलिस की ओर से जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया था। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि दीनदयाल की पीठ और गले पर नुकीले हथियार से हमला कर हत्या की गई है। बाइक पर आए हमलावरों ने पेचकस से वार कर उसकी हत्या की है।