रिवर्स पलायन कर की मिशाल कायम

Share

आनंद नेगी का कहना है कि कोट ब्लाक को नई पहचान दिलाने के लिए वह मैदान में उतरे है। कहा कि उन्होंने अपने दिल्ली में सामाजिक कार्य किए और पिछले लंबे समय से क्षेत्र में वह स्वरोजगार के साथ ही सामाजिक कार्य कर रहे है। कहा कि जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करने के लिए वह चुनाव लड़ रहे है। कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क सुविधा उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि वह कोट ब्लाक से ज्येष्ठ प्रमुख की भी तैयारी कर रहे है।

कहा कि जीत मिलने पर कोट ब्लाक के गांवों में मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के साथ ही कोट ब्लाक को पहचान दिलाने का काम किया जाएगा। आनंद सिंह नेगी की पत्नी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से रिवर्स पलायन कर क्षेत्र में स्वरोजगार की पहल शुरू की है। कहा कि भविष्य में क्षेत्र को विकसित करने का काम किया जाएगा।