प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया चुनाव की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का मूल आधार होती है। इसमें तैनात प्रत्येक कार्मिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना कार्य पूरी निष्पक्षता, सटीकता और समयबद्धता के साथ संपन्न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण में प्राप्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे।
प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीपक रावत ने सभी कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी और सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, जहां शत-प्रतिशत पारदर्शिता और सटीकता अपेक्षित होती है। साथ ही उन्होंने कार्मिकों को मतपेटियों के हैंडलिंग, मतपत्रों की गिनती, वर्गीकरण, अंकन और अंतिम परिणाम तैयार करने की पूरी प्रक्रिया का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान चुनाव से जुड़ी सावधानियों, निष्पक्षता बनाये रखने, गोपनीयता बरतने तथा मतगणना स्थल की व्यवस्था एवं सुरक्षा मानकों की भी विस्तार से जानकारी दी गयी। मौके पर अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों के प्रश्नों का समाधान भी किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य के दौरान सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित रहें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाय।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, प्राचार्य डायट स्वराज सिंह तोमर आदि शामिल थे।