एसीबी ने बरहेट पंचायत सचिव को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

Share

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एसपी ने बताया कि लिखित शिकायत मिली थी कि परिवादी की जनमन आवास योजना के तहत 2.20 लाख की लागत से पक्का मकान बनाने की योजना स्वीकृत हुई थी। आवेदक को योजना के तहत मकान बनाने के लिए 30 हजार रुपये मिल चुके थे। प्राक्कलित राशि की शेष रकम के लिए वह जब पंचायत सचिव संतोष कुमार से मिला तो उसने 7500 रुपये रिश्वत मांगे और नहीं देनेपर जियो टैग नहीं करने की बात कही। परिवादी रिश्वत देना नहीं चाहता था इसलिए उसने एसीबी से शिकायत की।