आप पार्टी ने ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान चलाया

Share

जौनपुर में प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चपरामऊ बक्सा पर प्रदर्शन हुआ। साथ ही जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय विछलापुर पर भी विरोध दर्ज किया गया।डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार 27308 शराब की दुकानें खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। उन्होंने यूपी सरकार को “ढपोरशंखों की सरकार” बताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी।

इस अनोखे अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक और बच्चों ने शंख और थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया।

जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। जबकि भाजपा स्कूल बंद करने में लगी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार प्रदेश में 27,308 शराब की दुकानें खोल चुकी है। वहीं दूसरी तरफ 27,000 से अधिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है।

आम आदमी पार्टी का यह अभियान अब प्रदेश भर में जन आंदोलन का रूप ले रहा है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह इस मुद्दे पर सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ने कहा कि यह डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है। जो बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है। इसलिए अब समय आ गया है कि जनता खुद उठ खड़ी हो।

पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। जिन पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन यह केवल आंशिक राहत है। यदि जनता की आवाज़ नहीं उठी तो सरकार दोबारा इन्हें बंद करने की कोशिश करेगी।