जींद : युवा जोड़ो अभियान के तहत जजपा के युवा प्रदेशाध्यक्ष करेंगे 16 जुलाई को नौ गांवों का दौरा

Share

इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को जजपा के जिला कार्यालय में जिला प्रभारी सत्यनारायण बूरा व जिला प्रधान जोरा सिंह डूमरखां की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश प्रधान महासचिव प्रोफेसर रणधीर चीका ने शिरक्त की। इस बैठक में सभी हलकों के प्रधान भी शामिल हुए। बैठक में दिग्विजिय सिंह चौटाला के नौ गांवों में होने वाले एक दिवसीय दौरे को लेकर रोड मैप तैयार किया गया। इसमें गांव के अनुसार कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई जाएगी ताकि संगठन के साथ दिग्विजिय सिंह चौटाला के नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाए।
जजपा युवाओं की पार्टी है। इस पार्टी को सता में लाने के लिए युवाओं ने बेहद ज्यादा काम किया था। अब युवाओं को संगठन से जोडऩे की जिम्मेदारी खुद दिग्विजिय सिंह चौटाला ने अपने हाथों में ली है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, हलका प्रधान सुनील कंडेला, सुरेंद्र गोयत, बिरेंद्र कौशिक घोघडिय़ा, हलका प्रभारी ईश्वर नैन, बलराज श्योकंद, ताराचंद चहल, मनजीत बेरवाल, अजय डूमरखां, दीपक कुंडू, मुकेश कालवा, मोनू कुंडू, जगदीश नरवानाए शमशेर बद्देवाल मौजूद रहे।