कांकेर पुलिस से साेमवार काे मिली जानकारी के अनुसार परलकोट क्षेत्र के कई गांवों के घरों में चोरी की वारदात को इस महिला ने अंजाम दिया था। कांकेर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित महिला भीख मांगने एवं बीमारी में सहयोग के नाम पर घर का पहला रेकी करती थी, फिर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। आरोपिता द्वारा थाना गोण्डाहूर, पखांजूर, बांदे, बड़गांव के क्षेत्र में घुम-घुमकर कई जगह चोरी की वारदात काे अंजाम दिया है। चोरी की घटना में अन्य लोगों की संलिप्तता पर भी जांच की जा रही है।