फतेहाबाद: भूना में सात लाख के जेवर व नकदी चोरी
फतेहाबाद, 5 जुलाई (हि.स.)। जिले के शहर भूना में अनाज मंडी के पीछे वार्ड नंबर 15 के एक घर में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सात लाख रुपये नकद और साढ़े 6 तोला सोने के जेवर ले गए। वारदात के समय परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस बारे शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार लायंस क्लब के पूर्व प्रधान सुनील नारंग अपने परिवार के साथ उकलाना रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में शादी में शामिल होने गए थे। वह रात करीब 9 बजे घर से निकले थे। जाने से पहले उनकी पत्नी ममता नारंग ने घर की दूसरी मंजिल के मुख्य गेट पर ताला लगाया था। चोरों ने पीछे से घर में घुसने के लिए मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। घर के दो कमरों की अलमारियों के लॉकर तोड़ कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। चोरों ने सारा सामान जमीन पर बिखेर दिया। जब रात को परिवार शादी से लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। परिवार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी सुरेंद्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी डीएसपी हेड क्वार्टर और पुलिस अधीक्षक को दी। सीआईए फतेहाबाद की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि शिकायत के अनुसार सात लाख रुपये नकद और साढ़े छह तोला सोने के जेवर चोरी हुए हैं। भूना पुलिस और सीआईए फतेहाबाद की टीमें जांच में जुटी हैं।