विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : “सुरक्षित और स्वस्थ भोजन से मोटापा रोकें”, अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित
बरेली, 7 जून (हि.स.) । विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर परसाखेड़ा स्थित बी.एल. एग्रो इंडस्ट्रीज़ परिसर में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा आयोजित “सुरक्षित और स्वस्थ भोजन से मोटापा रोकें”, थीम पर आधारित कार्यक्रम में मोटापे से संबंधित बीमारियों की रोकथाम पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में खाद्य पैकेजिंग, लेबलिंग, व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार और ‘डार्ट टेस्ट’ जैसे सरल परीक्षणों के महत्व पर जानकारी दी गई। एफएसडीए अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षित और पोषणयुक्त भोजन अपनाकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसे जोखिम कम किए जा सकते हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य-सेकेंड अपूर्व श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खाद्य मानकों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया और सभी खाद्य व्यवसाय संचालकों को शपथ दिलाई कि वे उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराएंगे। कार्यक्रम में, होटल प्रतिनिधियों, नागरिकों और खाद्य उद्योग से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।