बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज में बाघ के हमले से महिला की मौत
उमरिया, 6 जून (हि.स.)। जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज बफर जोन अंतर्गत ग्राम राखी में बाघ ने गांव मे घुस कर महिला पर हमला किया जिससे उसकी की मौत हो गई।
वन्य जीव और मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है, चारदिन पूर्व ही लकड़ी बीनने गये युवक पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था, अभी उसका इलाज शहडोल में चल ही रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे घर से गांव के बीच में बह रहे नाले के किनारे महिला शौच के लिये गई थी तभी पीछे से बाघ ने अचानक हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बारे मे मानपुर रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि कोर जोन की सीमा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम राखी बसा हुआ है जो मानपुर बफर जोन में आता है, वहां की रहने वाली 40 वर्षीया महिला गल्ली बाई यादव पति काशी यादव रोज की तरह शौच करने के लिये गांव के बीच में बह रहे नाले में गई हुई थी तभी पीछे से बाघ ने हमला कर दिया जिसमे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया है जहाँ पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है एवं उसके परिजन को तात्कालिक रूप से दस हजार रूपये दे दिए गये है, बाकि शासन के नियमानुसार दिए जायेंगे।
गौरतलब है कि जिले में अरबों रूपये खर्च करके कागजों में घर-घर शौचालय बनवाये गये हैं और जिला लगभग ओडीएफ घोषित हो चुका है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता है जिसके चलते अनेकों घटनायें हो रही है, अब या तो ओडीएफ की घोषणा फर्जी है या ग्रामीण आदत से मजबूर है।