जांजगीर-चांपा : जर्जर सड़क को लेकर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, विधायक सहित नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम

Share

जांजगीर-चांपा : जर्जर सड़क को लेकर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, विधायक सहित नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 30 जून (हि. स.)। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम जर्वे के नाराज़ ग्रामीणों ने जर्जर सड़क के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग 49 (एनएच-49) पर आज साेमवार सुबह से ही चक्काजाम कर दिया। पहले ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट रोड पर विरोध जताया, फिर रूट बदलकर खोखसा ओवरब्रिज के पास चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि 6 घंटे के बाद कलेक्टर ने फोन पर बातचीत की, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।

दरअसल, जर्वे गांव की दूरी जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर है। लगभग सालभर पहले भी ग्रामीणों ने जर्वे – पीथमपुर मार्ग की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन आश्वासन के सालभर बाद भी कोई पहल नहीं होने पर आज एनएच 49 पर चक्का जाम कर दिया। जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने ग्रामीणों को समर्थन दिया।

चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा, जहां प्रदर्शन में जुटे ग्रामीणों को समझाया गया। हालांकि ग्रामीणों की मांग पर पीडब्लूडी अधिकारी ने चुप्पी साध ली।

उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा जिले के अधिकांश सरकारी भवन जर्वे गांव की भूमि पर बने हुए हैं। बाबा कलेश्वरनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पीथमपुर इसी मार्ग से होकर जाते हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने इस सड़क की न तो मरम्मत कराई है और न ही पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है।

कलेक्टर के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म

प्रदर्शन के करीब छह घंटे बाद अपर कलेक्टर की सलाह के बाद ग्रामीण बातचीत के लिए राजी हुए। इसके बाद कलेक्टर ने विधायक ब्यास कश्यप से फोन पर बात कर ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी। वहीं दिसंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

विधायक ब्यास कश्यप ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर तय समय पर सरकार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आगामी विधानसभा सत्र 2026-27 तक अपनी विधायक निधि से तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च कर स्वयं सड़क बनवाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

—————