हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट

Share

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट

हिसार, 6 जून (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से अमूलफेड डेयरी के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट

ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के छह विद्यार्थियों

का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी

राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे विद्यार्थियों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए इस बात पर

जोर दिया कि गुजविप्रौवि अपने अद्यतन पाठ्यक्रम और उन्नत बुनियादी ढांचे के माध्यम

से एक कुशल, आत्मविश्वासी और उद्योग-तैयार कार्यबल का पोषण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि अमूलफेड डेयरी जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में लगातार प्लेसमेंट अकादमिक

और कॉर्पोरेट दोनों क्षेत्रों में विश्वविद्यालय की बढ़ती प्रमुखता को दशार्ता है। कुलसचिव

डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्री-प्लेसमेंट सत्र के दौरान, अमूलफेड डेयरी के एचआर मैनेजर समीर मोदी ने

कंपनी के बारे में एक जानकारीपूर्ण प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि अमूलफेड डेयरी

एक नई स्वचालित दूध उत्पादन सुविधा का निर्माण कर रही है, जिसके पूरा होने पर एशिया

का सबसे बड़ा डेयरी प्रसंस्करण संयंत्र होने की उम्मीद है। पहले मदर डेयरी के रूप में

जानी जाने वाली, अमूलफेड डेयरी भारत के गुजरात में स्थित गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ

(जीसीएमएमएफ) की एक इकाई है। 50 लाख लीटर प्रतिदिन दूध संभालने की क्षमता वाले भारत

के नंबर 1 स्वचालित डेयरी प्लांट के रूप में, वार्षिक बिक्री कारोबार आठ हजार करोड़

से अधिक है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी प्रोग्राम

के 24 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक,

ऑनलाइन टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल थे। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के संचालन

के लिए समीर मोदी और अमूलफेड डेयरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को

मार्गदर्शन करने और प्रेरित करने के लिए प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ.

वंदना व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. बिजेंद्र कौशिक के निरंतर सहयोग की भी

सराहना की। विद्यार्थियों का चयन 9.2 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ किया गया है। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने घोषणा की कि चयनित विद्यार्थी

बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के रविंद्र, तनुज, अंकित कुमार, पवन कुमार, आर्यन कुमार

व अंकुर झा हैं।