बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया
बीजापुर, 20 जून (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम विकासखंड के मद्देड थाना क्षेत्र अंर्तगत आश्रित ग्राम पंचायत सकालेड में बीती रात 19 जून को 10 बजे पारिवारिक विवाद में बड़े भाई सुरेश गोटे ने आवेश में अपने ही छोटे भाई हरीश पर धारदार हथियार बंड्डा से वार कर हत्या कर दिया है । हत्या की वारदात को अंजाम देकर बड़ा भाई सुरेश माैके से फरार हो गया । घटना की सूचना पर आज शुक्रवार सुबह मद्देड थाना से पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भोपालपटनम भिजवाया। भोपालपटनम में पोस्टमार्टम के पश्चात आज शव को परिजनाें के सुपुर्द कर किया गया है । भोपालपटनम पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया है कि बडे भाई ने छोटे भाई की हत्या दी । पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
—————