100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान : बेहतर कार्य करने वालाें का हुआ सम्मान

Share

100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान : बेहतर कार्य करने वालाें का हुआ सम्मान

मंदसौर।, 20 जून (हि.स.)। जिला स्वास्थ्य समिति, टीबी एवं एनएएफएलडी अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार काे कलेक्टर ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान में बेहतर का कार्य करने वाले सभी डॉक्टर, ऑपरेटर, कर्मचारियों को सम्मानित किया है।

कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में हुई इस बैठक के दौरान निर्देश देते हुए उन्हाेंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर बीएमओ पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करें। डीपीएम सीएमएचओ ऑफिस की शिकायतों का निराकरण करवाए ।

इसके साथ ही कलेक्टर का इस दाैरान कहना रहा कि ऐसी शिकायत जिनका निराकरण नहीं हो सकता है, उनको फोर्स क्लोज करवाएं। आभा आईडी शत प्रतिशत सभी लोगों की बनाएं। आभा पर रिकॉर्ड भी डालें। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर आभा ऑपरेटर रहे, यह सुनिश्चित करें। सीएससी सेंटर पर ई हॉस्पिटल मॉड्यूल लागू किया जाना है। इसके लिए आवश्यक कार्यवाहियां करें। कायाकल्प अंतर्गत प्रतिवर्ष के जितने भी कार्य हैं, उनको लगातार मेंटेन करके रखें। पीआईयू विभाग सीएम संजीवनी क्लीनिक एवं स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, सभी डॉक्टर्स, बीएमओ मौजूद रहे ।

—————