आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर : नई शिक्षा नीति पर शिक्षकों ने किया चिंतन

Share

आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर : नई शिक्षा नीति पर शिक्षकों ने किया चिंतन

विद्वत परिषद् जोधपुर की अकादमिक उन्नयन के लिए बैठक आयोजित

जोधपुर, 9 जून (हि.स.)। जिला और नगर की विद्युत परिषद कोर ग्रुप की बैठक आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में जोधपुर प्रांत संयोजक चेतन प्रकाश सैन के सानिध्य में आयोजित हुई।

विद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शैक्षिक उन्नयन के लिए आमंत्रित शिक्षाविदों ने इस पर चिंतन किया और अपने विषय की समस्याओं व समाधान के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। देवी बिजानी ने विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में उन्नयन के लिए महापुरुषों और भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को प्रोजेक्ट कार्य में शामिल करने का सुझाव रखा। डॉ. अंजना चौधरी ने अभिभावकों की शैक्षणिक सहभागिता बढ़ाने का सुझाव दिया। डॉ. चन्द्र कांता शर्मा ने बताया कि संस्कारों की पृष्ठभूमि शिक्षकों के माध्यम से ही विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा सकती हैं। शिक्षाविद डॉ. नंद किशोर यादव ने विद्यार्थियों को अच्छा श्रोता और पाठक बनाकर उनके शैक्षिक उन्नयन में वृद्धि की अपेक्षा की।

मोटिवेशनल स्पीकर व शिक्षाविद डॉ. बीएल जाखड़ ने संवैधानिक मूल्यों को शिक्षा में समावेशित करने और विद्यार्थियों के तार्किक स्तर में उन्नयन की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का राष्ट्र हित में सकारात्मक उपयोग विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ संवाद के माध्यम से ही किया जा सकता है।

शेखर पुरोहित ने कंप्यूटर शिक्षा में रोजगार के अवसर और उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित विषय के शिक्षकों के लिए एक कार्य योजना पर चर्चा की। शिक्षाविद कोमल सिंह चम्पावत ने पाठ्यक्रम निर्माण में भारत और भारतीय संस्कृति के समावेश और तथ्यों के सटीक विश्लेषण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

मनोविज्ञान विषय पर शिक्षाविद अजयपाल सिंह ने डिजिटल शिष्टाचार पर विचार प्रस्तुत किया वहीं महानगर संयोजक डॉ. शैलेन्द्र स्वामी ने विद्यार्थियों की हिंदी विषय में अशुद्धियों और अशुद्ध उच्चारण को सुधार करने के लिए विभिन्न सुझाव दिए।

जोधपुर जिला संयोजक डॉ. महेश चन्द्र शर्मा ने विज्ञान विषय में विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा करते हुए इंस्पायर अवार्ड और क्विज़ कार्यक्रम का शैक्षिक उन्नयन में प्रभाव पर चर्चा करते हुए अपने सुझाव दिए।

कार्यक्रम संयोजक व प्रांतीय समन्वयक चेतन प्रकाश सैन ने विभिन्न विषय समितियों का गठन कर प्राप्त सुझावों पर चर्चा करते हुए इनका विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन में वृद्धि के लिए कार्ययोजना बनाने का प्रस्ताव दिया।