झज्जर: राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में व्योम मल्होत्रा व अरहान जैन रहे अव्वल

Share

झज्जर: राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में व्योम मल्होत्रा व अरहान जैन रहे अव्वल

झज्जर, 30 जून (हि.स.)। जिला झज्जर चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित हुई दो दिवसीय राज्यस्तरीय अंडर-11 व 17 वर्ष आयु वर्ग जयेश चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

एसोसिएशन अधिकारी संजय गुलिया ने साेमवार काे बताया कि प्रतियोगिता में 280 प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रतिभा का लोहा मनवाया। लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में अहाना गुलाटी व लड़कों के वर्ग में अरहान जैन ने पहला स्थान पाया जबकि अंडर-11 में लड़कों के वर्ग में व्योम मल्होत्रा व लड़कियों में अनन्या आनंद ने पहला स्थान पाया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु भगवान कश्यप ने बताया कि 11 वर्ष आयु वर्ग में व्योम मल्होत्रा प्रथम, वीराज सौगरवाल दूसरे व अर्णव गोयल तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के इस वर्ग में अनन्या आनंद ने पहला, जीनत ने दूसरा और जसनूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग में अरहान जैन प्रथम, अर्शप्रीत द्वितीय और सक्षम तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि लड़कियों के अंडर-17 आयु वर्ग में अहाना गुलाटी ने पहले, सौम्या मैं दूसरा और राधिका कोटिया ने तीसरा स्थान पाया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कैटगरी से दो-दो विजेता खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा

इससे पहले झज्जर चेस एसोसिएशन की तरफ से जयंत चाहर ने सभी मुख्य मेहमानों का स्वागत किया। हरियाणा चेस एसोसिएशन चेयरमैन नरेश शर्मा ने स्कूल प्रधानाचार्य अर्पिता आचार्य व स्कूल स्टाफ का सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर आसौदा के सरकारी स्कूल के प्राचार्य प्राचार्य ऋषि कुमार, डीपीई विजय छिल्लर व हरेंद्र सिंह, जयंत चाहार व सजने सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

—————