राजगढ़ क्षेत्र में कार चालक से 848 ग्राम चूरा पोस्त बरामद
नाहन, 22 जून (हि.स.) — सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है। यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने शनिवार को गश्त के दौरान सनौरा की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार (नं. HP 14 C-0172) को जांच के लिए रोका। कार में केवल चालक मौजूद था।
पूछताछ में चालक की पहचान उपेंद्र कुमार पुत्र परस राम, निवासी गांव बेरटी, डाकघर शामती, तहसील एवं जिला सोलन के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 848 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया।
आरोपी के खिलाफ राजगढ़ थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
सिरमौर पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
—————