रिम्स निदेशक ने किया वार्डों का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Share

रिम्स निदेशक ने किया वार्डों का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रांची, 9 जून (हि.स.)। रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) राज कुमार ने सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी की मौजूदगी में संस्थान और अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

निदेशक ने सबसे पहले ओपीडी कॉम्प्लेक्स में बने नए सेंट्रल लैब का निरीक्षण किया और इसके मुख्य द्वार एवं काउंटर पांच के सामने नये काउंटर का निर्माण अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिया।

निदेशक ने ओपीडी में मरीजों की भीड़ को देखते हुए काउंटर में अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने पर भी जोर दिया। कुछ मरीजों ने बातचीत के दौरान सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

हालांकि निरीक्षण के दौरान शौचालय की स्थिति दयनीय पाई गयी।

10 नए शौचालय बनाने का निर्देश

ओपीडी कॉम्पलेक्स में अत्याधिक भीड़ को देखते हुए निदेशक ने 10 नए शौचालय बनाने के भी निर्देश दिए। इसमें पांच पुरूष और पांच महिला शौचालय होंगे।

इसके बाद रेडियोलॉजी विभाग के बाहर मरीजों की लम्बी कतार देख डॉ राज कुमार ने जल्द ही मरीज हित में नई मशीन को इंस्टॉशल करने का आदेश दिया। उन्होंने जरूरत के अनुसार नई मशीन खरीदने का भी निर्देश दिया।

इसके अलावा रिम्स परिसर में जगह जगह जलजमाव की समस्या के संबंध में निदेशक ने रिम्स अभियंता और पीएचईडी विभाग को मरीजहित में इस समस्या का त्वरित और स्थाई समाधान ढूंढने का निर्देश दिया।

वहीं लिफ्ट के संबंध में प्राप्त शिकायतों को देखते हुए निदेशक ने लिफ्टमैन रखने की बात कही और इस ओर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

बाद में निदेशक ने पेइंग वार्ड का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों से उनके इलाज एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

—————