राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित
जयपुर, 19 जून (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया। शिक्षा मंत्री ने इन परीक्षाओं में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निदेशक, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल आशीष मोदी, सचिव अरुणा शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे
इस परीक्षा में 10वीं बोर्ड में करीब 53 हजार और 12वीं बोर्ड में 50 हजार स्टू़डेंट्स रजिस्टर्ड थे। यह बोर्ड परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित की गई थीं। हालांकि बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर समेत 6 जिलों में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। बाद में यह 28 से 30 मई के बीच आयोजित की गई। छात्र अपना रिजल्ट education.rajasthan.gov.in या rsosapps.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
———–