अमृतसर में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, आठ पिस्टल बरामद

Share

अमृतसर में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, आठ पिस्टल बरामद

चंडीगढ़, 06 जून (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने सीमा पार से होने वाली हथियार तस्करी

का पर्दा फाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार करके आठ पिस्टल बरामद की है।

पंजाब

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुखचैन सिंह और जुगराज सिंह के रूप में हुई

है।

डीजीपी ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार

पर अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने दोनों तस्करों

को उस वक्त दबोचा, जब वे पाकिस्तानी तस्कर नूर से अवैध

हथियारों की खेप लेकर आ रहे थे। पूछताछ में पता चला कि ये हथियार पाकिस्तान से आए थे और इसके पीछे विदेश में बैठे तस्कर हैं।

डीजीपी के मुताबिक तस्करों से मिले मोबाइल की जब जांच की गई तो उससे पाकिस्तान में

बैठे तस्कर नूर का नाम सामने आया है। इसी नूर ने ड्रोन के माध्यम से इन हथियारों

की खेप को भारतीय सीमा में भेजा था। इस संबंध में एसएसओसी थाना, अमृतसर

में एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है।

—————