पंचायत समिति सदस्यों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पूर्वी सिंहभूम, 6 जून (हि.स.)। पंचायत समिति सदस्यों ने शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया, लेकिन उसके बाद प्रशासनिक उपेक्षा पर नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधियों ने बताया कि बीते तीन वर्षों से सामान्य प्रशासन समिति की मासिक बैठकों में विभागीय अधिकारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। या तो वे बैठक में अनुपस्थित रहते हैं या उपस्थित होकर भी सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा कि 16 मई को भी इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में विभागीय अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित नहीं की गई तो वे प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष धरना देंगे।
इस पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी और अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पानी सोरेन, शिव कुमार हॉसदा, सतबीर सिंह बग्गा, मंजू सरदार, फुलमुनी मुर्मू, किशोर सिंह, सुनील गुप्ता समेत कई पंचायत सदस्य शामिल थे।
—————