उत्तराखंडः सड़क हादसे में जवान बेटे और मां की मौत
हरिद्वार, 07 जून (हि.स.)। हरिद्वार-मंगलौर बाइपास पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। मुजफ्फरनगर के जानसठ निवासी और वर्तमान में ज्वालापुर में रहकर ऑटो चलाने वाले युवक राजन की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन, मां, पत्नी और बच्चों को गंभीर घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की मां को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक राजन पुत्र बाली मुजफ्फरनगर के जानसठ का मूल निवासी था। बीते कुछ वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ज्वालापुर में किराए के मकान में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता था। कुछ दिन पहले ही उसकी छोटी बहन विनीता एवं मां राजकुमारी भी मुजफ्फरनगर से ज्वालापुर आई थी। आज सुबह राजन अपनी पत्नी कुसुम, तीन बच्चों, मां राजकुमारी और बहन विनीता को ऑटो में बैठाकर मुजफ्फरनगर छोड़ने निकला था। जैसे ही उनका वाहन हरिद्वार-मंगलौर बाइपास पर पहुंचा, सामने से आ रही एक कार की उनसे जबरदस्त भिड़ंत हो गई। सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। रुड़की सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने राजन और उसकी मां को मृत घोषित कर दिया। बाकी सदस्यों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक राजन तीन बहनों का इकलौता भाई था।
———–