कस्तूरबा स्कूल में नामांकन से संबंधित जिला अनुमोदन समिति की बैठक
खूंटी, 6 जून (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभागार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटी, अड़की, रनिया, मुरहू, कर्रा और बालिका आवासीय विद्यालय तोरपा में छात्राओं के नामांकन से संबंधित जिला अनुमोदन समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आर रॉनिटा ने की।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित विद्यालयों की वॉर्डन और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान समिति कीओर से नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के बाद समिति ने सर्वसम्मति से योग्य छात्राओं के नामांकन कें लिए आवेदनों को अनुमोदित किया। यह निर्णय विद्यालयों में समय पर शत-प्रतिशत योग्य छात्राओं के नामांकन को सुनिश्चित करने तथा आगामी शैक्षणिक सत्र में पठन-पाठन को व्यवस्थित रूप से प्रारंभ कराने की दृष्टि से लिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में कोई भी सीट खाली ना रहे, सभी योग्य बच्चों का नामांकन हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त बैठक में कुछ विद्यालय परिसरों की चाहरदीवारी की मरम्मत की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
—————