विपिन परमार ने नगरोटा बगवां भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Share

विपिन परमार ने नगरोटा बगवां भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

धर्मशाला, 06 जून (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को नगरोटा बगवां भाजपा मंडल के पदाधिकारियों से बैठक कर उन्हें संगठन के कार्यक्रमों बारे जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि करीब 40 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले कल पर्यावरण दिवस से की गई जिसमें सभी मंडलों में ‘मां के नाम एक पौधा’ रोपित किया गया। इसके अतरिक्त पूरे विश्व में मनाया जाने वाला योग दिवस तथा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रशाद मुखर्जी की जयंती व मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतू चलाई गई विभिन्न योजनाओं का संदेश लेकर जनता के बीच जायेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं। मेडिकल कॉलेजों में हिम केयर योजना का भुगतान अमृत फार्मेसी व सिविल सप्लाई को न हो पाने के कारण प्रदेश की जनता को हिमकेयर योजना का लाभ न मिलने के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में प्रदेश के हिस्से का 10 प्रतिशत भुगतान न हो पाने के कारण आयुष्मान योजना भी बंद होने के कगार पर है।

सरकार द्वारा रोगी कल्याण समिति को 10 रूपये की पर्ची का अधिकार दे देने के उपरांत रोगी कल्याण समिति शोषण करनें बाली समिति बन कर रह गई है।

टांडा के अतिरिक्त प्रदेश के पी एच सी, सी एच सी व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों मे दवाईयों का टोटा पड़ा है जहां है भी वह गुणवता वहीन है।