सर्विस राइफल से चली गोली जवान की मौत

Share

सर्विस राइफल से चली गोली जवान की मौत

हजारीबाग, 21 जून (हि.स.)। हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग साइडिंग में शनिवार को एक हादसे में स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (एसआईएसफ) के जवान मिथलेश यादव की मौत हो गई। मिथलेश यादव झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले थे। एसआईएसफ के डिप्टी एसपी साजिद ने बताया कि मिथलेश यादव ड्यूटी पर तैनात थे। वे पैर फिसलने से गिर पड़े और इस दौरान उनकी सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई। गोली उन्हीं को लगी, जिससे मौके पर ही मिथलेश की मृत्यु हो गई।

मृतक के बड़े भाई अमरेश कुमार यादव भी इसी कंपनी में कार्यरत हैं और वर्तमान में बड़कागांव में तैनात हैं। उन्हें बताया गया कि बारिश के कारण फिसलने से मिथलेश गिरे और गोली चलने से उनकी जान चली गई।

कैंप कमांडेंट और मृतक के भाई ने इसे एक दुर्घटना बताया है। घटना की सूचना मिलते ही कटकमदाग पुलिस और एसआईएसएफ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————