सरकार आमजन की सुविधाएं छीन रही, शुल्क थोप रही है : जयराम ठाकुर
शिमला, 06 जून (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार आम जनता पर रोजाना कोई न कोई नया शुल्क थोप रही है, जबकि जरूरी सुविधाएं लगातार छीनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि डिपुओं में अब सरसों का तेल और रिफाइंड 33 से 40 प्रतिशत महंगा मिल रहा है। जो रिफाइंड तेल पहले ₹97 में मिलता था, वह अब ₹134 में दिया जा रहा है। यह आम आदमी के साथ सरासर अन्याय और मज़ाक है।
जयराम ठाकुर ने शुक्रवार काे एक बयान में कहा कि डिपुओं में दालों और अन्य खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति घटाई जा रही है और कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह सरकार सुविधाएं देने के लिए बनी है या शुल्क वसूलने के लिए? उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब “शुल्क की सरकार” के मुखिया बन गए हैं। अस्पतालों की पर्ची पर शुल्क और चूड़धार यात्रा टैक्स के मामलों में सरकार बार-बार मुकर रही है, जबकि खुद उनके विभाग नोटिफिकेशन जारी कर चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को बार-बार झूठ बोलना शोभा नहीं देता और इससे सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है।
इस दौरान जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिले सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि योजना के चौथे चरण में हिमाचल के लिए 1,500 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिनमें सराज विधानसभा क्षेत्र की 32 सड़कें भी शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाले रेल प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने चिनाब ब्रिज और ‘केबल-स्टेड अंजी’ पुल को इंजीनियरिंग की मिसाल बताया और देशवासियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
—————